अलीराजपुर पुलिस परेड ग्राउंड पर बलवा परेड के अभ्यास का हुआ आयोजन ! 

अलीराजपुर पुलिस परेड ग्राउंड पर बलवा परेड के अभ्यास का हुआ आयोजन !

संजय वाणी, अलीराजपुर

अलीराजपुर,आगामी त्योहारों जैसे भगोरिया , होली रमज़ान को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा ज़िले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ,थाना प्रभारीयो,एवं अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों से आज पुलिस परेड ग्राउंड अलीराजपुर पर बलवा परेड के अभ्यास का आयोजन किया गया,जिसमें ज़िले में किसी भी प्रकार की आकस्मिक क़ानून व्यवस्था से निपटने के दौरान की जाने वाली कार्रवाइयों जैसे -हल्का बल प्रयोग करना, अश्रुगैस का प्रयोग करना, हल्का लाठीचार्ज दौरान क्या ध्यान रखना है ,लाठीचार्ज किस तरह किया जाता है एवं भीड़ तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के दौरान स्वयं एवं अपने बल को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाता है ये अभ्यास बलवा परेड के दौरान कराया गया ।

क्यों कराई जाती है,बलवा परेड

बलवा परेड ज़िले में उत्पन्न किसी भी सांप्रदायिक घटना या आकस्मिक घटना होने पर पुलिस बल द्वारा की जाने वाली कार्रवाइयों के पूर्व एक आंकलन होता है जिसमें स्वयं का आकलन ,बल का आंकलन एवं आवश्यक संसाधनों का आकलन एवं संसाधनों की पूरी तरह जानकारी प्राप्त करना होता है ।बलवा परेड के दौरान आकस्मिक घटनाओं से निपटने में की जाने वाली कार्रवाई ,उसमें लगने वाले संसाधनों का सही हालत में होना बलवा के दौरान जो कमियां पाई जाती है उसमें सुधार करना ही बलवा परेड का उद्देश्य होता है आज इसी अभ्यास के लिए पुलिस परेड ग्राउंड पर पुलिस कप्तान राजेश व्यास की उपस्थिति में रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा द्वारा बलवा परेड का अभ्यास कराया गया जिसमें ज़िले के जोबट अनुभाग के एसडीओपी नीरज नामदेव ,अलीराजपुर अनुभाग के एसडीओपी आश्विन कुमार सहित ज़िले के समस्त थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी ,कर्मचारीगण लगभग 120 की नफ़री उपस्थित रही।

बलवा परेड पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा परेड की कार्रवाई के दौरान क्या उत्कृष्ट रहा ,क्या कमियां पाई गई , अश्रुगैस के उपयोग के दौरान रखने वाली सावधानियाँ ,लाठीचार्ज के दौरान रखने वाली सावधानियाँ ,संवेदनशीलता बरतते हुये महिलाएँ ,बच्चों एवं वृद्धों के प्रति क़ानून व्यवस्था के दौरान किस प्रकार संवेदनशीलता दिखाई जाती है इस संबंध में ब्रीफ़िंग दे गई ।और परेड के दौरान अच्छी कार्रवाई करने वालों की शाबासी देकर उत्साह बढ़ाया गया और कमियों पर सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए