राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने कलेक्‍टर के साथ अतिवृष्टि एवं ओला प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण 

राजगढ-प्रदेश के राज्?यमंत्री (स्?वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल ने सारंगपुर एवं नरसिंहगढ़ क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं ओला प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर शीघ्रता से सर्वे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्?टर श्री हर्ष दीक्षित भी उनके साथ थे। नरसिंहगढ विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री मोहन शर्मा भी राज्?यमंत्री (स्?वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल के साथ फसलों की नुकसानी देखने पहुंचे।नुकसानी का निरीक्षण करने के उपरांत राज्?यमंत्री (स्?वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने अधिकारियों से कहा कि ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाए। ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार उचित राहत राशि शीघ्रता से उपलब्?ध कराई जा सके। उन्?होंने कहा कि सर्वे कार्य की वे स्?वयं एवं विधायक सतत मानिटरिंग करेंगे। राज्?यमंत्री (स्?वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने सारंगपुर क्षेत्र में ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित गांवो लाटाहेड़ी, टिकोद, कालुखेडा तथा करोंदी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही नरसिंहगढ क्षेत्र के गांव नाहली, इकलेरा, सिका, पिपलिया तवकुल, पाडलियादान, पुरा, बड़बेली तथा तलेंन का निरीक्षण किया।