प्रकाश की मोहब्बत में शाहना से बनी शारदा, सनातन धर्म अपनाकर रचाई शादी

बरेली मारपीट का विरोध करने पर बुलंदशहर की शाहना को तीन तलाक देकर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था। तलाक पीड़िता ने सनातन धर्म अपनाकर बहेड़ी के रहने वाले प्रेमी प्रकाश के साथ मंदिर में सात फेरे लेकर अपना नाम शारदा रख लिया।शाहना ने बताया कि उसका पति नौकरी नहीं करता था। मजबूरी में उसने प्राइवेट नौकरी शुरू की, इसके विरोध पर पति और सास उससे मारपीट करते थे। साथ ही उसका वेतन पति और सास छीन लेते थे। विरोध करने पर मारपीट करता था। एक दिन पति ने मारपीट कर तलाक देकर ससुराल से निकाल दिया। दोबारा घर में रखने के लिए हलाला करने का दबाव बनाया।दो साल पहले उनकी मुलाकात बहेड़ी के प्रकाश के साथ हुई जिसके बाद दोस्ती मोहब्ब्त में बदल गई। शाहना ने सनातन धर्म में रूचि दिखाते हुए बुधवार को प्रेमी प्रकाश के साथ बहेड़ी में भीटा नाथ मंदिर में शादी कर ली। शाहना ने शादी के बाद अपना नाम शारदा रख लिया। उन्होंने कहा कि शादी उन्होंने अपनी मर्जी और बिना किसी दबाव के की है