अतिथि शिक्षको ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

राजगढ़/संडावता- सारंगपुर विकास खण्ड के अतिथि शिक्षकों ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संडावता नायब तहसीलदार सुरेश सिंह को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा महापंचायत में विभागीय परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण की बात कही थी, उसे विभागीय परीक्षा लेकर पूरा किया जाए।साथ ही बारह माह का वेतन दिया जाये।वही अतिथि शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला वो दिया जाये। उच्च प्रभाव स्थानांतरण से जो अतिथि शिक्षक बाहर हुए हैं।उन अतिथि शिक्षकों को संयोजित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में सारंगपुर ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी राजेश बैरागी,राजकुमार पाटीदार, मांगीलाल बैरागी,विक्रम अहिरवार,रघुवीर कुशवाह,महेंद्र सिंह,अर्जुन राठौर सहित कई अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।