दूसरे समुदाय के लड़कों द्वारा घायल हुए पीड़ित परिवार से मिला जमात रज़ा ए मुस्तफा के प्रतिनिधिमंडल

जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान( सलमान मियाँ) के निर्देश अनुसार जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी थाना बारादरी मे हुई घटना के संबंध मे दूसरे समुदाय के लड़कों दुआरा घायल हुए पीड़ित परिवार से मिला जमात रज़ा ए मुस्तफा के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार का हाल जाना और *सलमान मियां* की तरफ से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया स्थानीय लोगों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर लोग पेशेवर अपराधी है और इलाके में अपना डर बना रहेंने के लिए समय समय कोई ना कोई अपराध करते रहते है इनपर पहले से काफी मुकदमे दर्ज है पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए मोइन खान ने कहा कि आला अधकारियो से भी बात की जायेगी इलाके में अमन बनाए रखे और पुलिस दुआरा मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है उम्मीद है पुलिस जल्द से जल्द लड़कों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी मेरी सभी क्षेत्र की आवाम से अपील है पुलिस के काम मे सहयोग करे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शाईब उददीन रज़वी मोहम्मद फैज़ वसीम रजवी असलम खान शफीक अहमद शरीक अब्बासी हाफिज इश्तियाक जफर रज़ा हाजी ईरशाद अरशद रज़ा आदि लोग मौजूद रहे