RSJD इंस्टीट्यूट एण्ड कम्प्यूटर सेन्टर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

मांडा प्रयागराज : आज मांडा खास स्थित आर एस जे डी इंस्टीट्यूट एण्ड कम्प्यूटर सेन्टर में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बतौर सेन्टर संस्थापक श्री रामसागर गुप्ता जी द्वारा झंडारोहण किया गया जिसके बाद छात्र/छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत किया गया सेंटर के निर्देशक विष्णु कान्त (एडवोकेट) छात्र/छात्राओं को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भारत के संविधान के बारे में बताया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार गौतम,अखिलेश कुमार (एडवोकेट), शैलेंद्र कुमार सोनकर (एडवोकेट) कमलेश विश्वकर्मा, डॉक्टर हिमांशु मौर्य जी रहे जिन्होंने भारत की आजादी से लेकर संविधान की विशेषता के बारे में वक्तव्य दिया छात्र/छात्रों के अतिप्रिय सेंटर प्राचार्य सचिन गुप्ता सर, के पी यादव सर , कयूम अली सर,कविता मैम,मनीषा मैम, एवं स्टाफ शिवम विश्वकर्मा,आकाश गुप्ता,टी के सर, सपना स्टूडियो के संचालक शक्तिकांत उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रोशनी मौर्य द्वारा किया गया बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम आए हुए अतिथिगणों एवं छात्र/छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया , कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा छात्र/छात्रों में पल्लवी विश्वकर्मा,प्रियंका ,आयुषी, युवराज,रूबी गुप्ता, प्रिंसी,ज्योति,वर्षा,शबनम,सना,बंदना प्रजापति, गुंजा,शशि,सुशीला पूनम, प्रियंका, शुभम,विशाल,इत्यादि छात्र व छात्राएं मौजूद रहे l ✍️ रिपोर्टर: विष्णु साहू 🖋️ब्यूरो रिपोर्ट : मांडा खास