खेल क्रान्ति अभियान के 12वे खेल कूद के दूसरे दिन प्रारम्भ हुई वॉलीबॉल की प्रतियोगिता -

खेल क्रान्ति अभियान के 12वें खेल कूद के दूसरे दिन प्रारम्भ हुई वॉलीबॉल की प्रतियोगिता - लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा,मीरजापुर के खेल मैदान में खेल क्रान्ति अभियान के बारहवें खेल समारोह के दूसरे दिन मिल्खा सिंह एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो कल प्रारम्भ हुई थी, के अन्तर्गत बालक संवर्ग की 10 किलो मीटर व 15 किलोमीटर की दौड़ सम्पन्न हुई,साथ ही विद्यालयीय प्रतियोगिता के तहत बालिका की 100 मीटर की दौड़ व 200 मीटर की दौड़ हुई,साथ मे स्व.मेवालाल सिंह स्मृति वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुवा जो बालक,बालिका की खुली प्रतियोगिता है, बालिका की वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजगढ़ व ददरा की टीम के बीच मैच हुवा जिसमे ददरा की टीम विजेता व राजगढ़ की टीम उपविजेता रही,खिलाड़ियों का सम्मान मेडल,बैग,प्रतिकचिन्ह व अन्य सामग्री प्रदान कर किया गया। वॉलीबॉल बालक संवर्ग में कमासिन व खेल क्रान्ति अभियान के बीच मैच हुवा,जिसमें कमासिन की टीम के उम्दा प्रदर्शन पर शील्ड,मेडल,टीशर्ट व मोमेंटो देकर विशेष सम्मान किया गया।
बालक की 10 किलोमीटर की दौड़ में मिथिलेश कुमार प्रथम,नीतलेश कुमार,द्वितीय व लव कुश तिवारी,तृतीय स्थान पर रहे,15 किलोमीटर की दौड़ में मिथिलेश कुमार, अरविन्द पाल व प्रवीण कुमार क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे,लम्बी कूद में चन्द्र प्रकाश तिवारी,प्रथम,लकी तिवारी,द्वितीय व शिवांग मौर्य तृतीय स्थान पर रहे,उची कूद में चन्द्र प्रकाश तिवारी ने प्रथम,लकी तिवारी ने द्वितीय व शिवांग मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालयीय बालिका की 100 मीटर की दौड़ में कौशल भारती ने प्रथम,उमा गुप्ता ने द्वितीय व ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,200 मीटर की दौड़ में कौशल भारती प्रथम,उमा गुप्ता ने द्वितीय व ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तीसरे दिन 25 जनवरी को कबड्डी,बैडमिंटन व कुश्ती की खुली प्रतियोगिता होगी,साथ ही ग्रीन गुरु जी द्वारा लगातार पौध रोपण के क्रम में प्रतियोगिता के दूसरे दिन के अवसर पर फाइकस के पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे लगातार पौध रोपण के 3131 वें दिन के क्रम मे ग्रीन गुरु ने किया। प्रतियोगिता का संयोजन व संचालन अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु ने किया। प्रायोजक के रूप में हैवेल्स गैलेक्सी, विंध्यवसानी इण्टर प्राइजेज व नेहरू युवा केन्द्र ने सहयोग प्रदान किया।
कार्य क्रम के दौरान मौनी राम सिंह,शम्भू नाथ सिंह,जिला युवा कल्याण अधिकारी, दिनेश कुमार,वरिष्ठ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,अशोक उपाध्याय,विनय प्रकाश द्विवेदी,प्रशांत पटेल,गजेंद्र प्रसाद, राज नरायन,राम शकल सिंह,कुन्दन सोनकर,राम कुमार सिंह,गुप्तेश सिंह,कड़े कान्त दुबे,घन श्याम,राम अनुज,दीप नरायन, धर्मेंद्र सिंह,बलीराम केशरी,ललजीत सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।