इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार विजय महर्षि का निधन,प्रदेश के पत्रकार जगत में शोक की लहर

वरिष्ठ पत्रकार विजय महर्षि का निधन, लादड़िया ग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

कुचामन सिटी। इंडिया टुडे के युवा पत्रकार विजय महर्षि का गुरुवार देर रात दिल्ली के आईएलबीएस हॉस्पिटल में दौराने इलाज निधन हो गया उन्होंने रात्रि में आखिरी सांस ली। विजय जनवरी माह में बीमार हुए थे उनके बाद उनका इलाज जयपुर के एस आर कल्ला हॉस्पिटल में चला और वहां वो काफी दिन भर्ती रहे। इस दौरान स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें दिल्ली के आईएलबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां करीब एक सप्ताह उनका इलाज भी चला, इस दौरान इलाज पर लाखों रुपए भी खर्च हुए थे। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।जिनका आज सुबह उनके पैतृक गांव लादड़िया में अंतिम संस्कार किया गया। जहाँ उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। महर्षि की शवयात्रा में हजारों लोग मौजूद रहे।विजय महर्षि का जन्म 28 अक्टूबर 1980 को हुआ था। वे प्रखर पत्रकार व वक्ता थे। देश की हिंदी पत्रकारिता की वे एक अहम शख्सियत थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा व एक बेटी हैं। महर्षि के निधन पर पूरे प्रदेश के पत्रकार जगत में शोक की लहर फैल गयी।अंत्येष्टि कार्यक्रम में टैगोर कोचिंग के निदेशक सुल्तान सिंह कल्याणपुरा, इंडियन डिफेंस के चेयरमैन भूराराम शेषमा, समाजसेवी श्यामसुंदर मंत्री, समाजसेवी नरेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज जोशी, वरिष्ठ पत्रकार मुरारीलाल गौड़, पत्रकार विनोद गौड़, पत्रकार अयूब शेख,पत्रकार हेमन्त जोशी,पत्रकार गोपाल कुमावत, पत्रकार विजय पारीक ,पत्रकार विमल पारीक,पत्रकार अभिमन्यु जोशी,पत्रकार डीसी गौड़,पत्रकार ओमप्रकाश कुमावत,पत्रकार दिनेश कड़वा, पत्रकार मनीष भिण्डा, बेगराज कुमावत सहित हजारों लोग सम्मिलित हुए।