हिस्ट्रीशीटर स्मैक तस्कर 45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार 

बरेली फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस टीम ने हाईवे अंडरपास रहपुरा रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उसके कब्जे से 45 ग्राम स्मैक बरामद की। पकड़े गए 39 साल के शख्स की पहचान मतलूम पुत्र मकदूम वार्ड 15 सराय के रूप में हुई है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भिजवा दिया गया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 5.84 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस के हत्थे चढ़ा मतलूम बड़ा स्मैक तस्कर और पाक्सो एक्ट में वांछित शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, चोरी, स्मैक तस्करी और अन्य संगीन आपराधिक प्रकृति के दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धनंजय पांडेय, एसआई राजेश रावत, हेड कांस्टेबल मो. सलीम, अनिल कुमार, कांस्टेबल मो. इरशाद और कपिल कुमार शामिल रहे।