अयोध्या से आए पूजित अक्षत का घर घर जाकर किया वितरण।

राजगढ़/सारंगपुर-अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भूमका महादेव में अयोध्या से आए पूजित अक्षत को विधि वत पुजन करके घर-घर जाकर आमंत्रण देने हेतु शुरुआत की। श्री राम मंदिर मंदिर से शुरुआत कर भूमिकैश्वर महादेव मंदिर होते हुए गांव में घर घर पहुंचकर अक्षत, श्री राम मंदिर निर्माण भूमि का चित्र तथा मंदिर विवरण पत्र देकर विधिवत रखने तथा 22 जनवरी भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने हेतु प्रेरित किया।इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित स्वयं सेवक एवं धार्मिक श्रद्धालु भक्तों को RSS कार्यकर्ता देवीलाल चौहान झिरी ने बताया कि अयोध्या में श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भिन्न-भिन्न तैयारी की गई है। हमें भी नगर के समस्त मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ, अभिषेक, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं नगर को दीपो की ज्योति से जगमगाये सभी इसमें सहयोग करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवीलाल चौहान झिरी, मनीष कुमार वैष्णव, पीरूसिंह झाला, दुर्गा प्रसाद नागर (सरपंच प्रतिनिधि) देवीसिंह पटेल, हिम्मत सिंह नागर, देवकरण नागर (रिपोर्टर), पंडित घनश्याम शर्मा, राधेश्याम चौकीदार, रामबाबू किराना, गोपाल नागर, डॉक्टर रामबाबू नागर, घनश्याम डॉक्टर, गोपाल नागर, दुर्गेश नागर, राम नागर, लखन नागर, देवीसिंह नागर सहित धार्मिक रामदूत उपस्थित रहे।