पीलीभीत के विकासखंड बरखेड़ा में भारतीय किसान यूनियन भानु की ब्लॉक स्तरीय विकास गोष्ठी का किया गया आयोजन।

विकासखंड बरखेड़ा में भारतीय किसान यूनियन भानु की ब्लॉक स्तरीय विकास गोष्ठी का किया गया आयोजन।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है आज दिनांक 29 दिसंबर दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानु की ब्लॉक स्तरीय विकास गोष्टी विकासखंड बरखेड़ा में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।पंचायत में पांच सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौपा गया।पंचायत का संचालन ब्लॉक महामंत्री प्रेम शंकर वर्मा द्वारा किया गया है।पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी ने कहा विकासखंड बरखेड़ा की जनता परेशान है।खंड विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते गरीब मजदूर परेशान है, पात्र परिवारों को आवास की सुविधा नहीं मिल पा रही है और आपत्रों को मोटी रकम लेकर ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान मिलकर जनता के पैसे का बंदर वाट कर रहे हैं।पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर ने कहा की बरखेड़ा विकासखंड में आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान है,किसान त्राहि? त्राहि कर रहा है।मुख्यमंत्री के आदेश को गौशाला प्रबंधन ताक में रखकर काम कर रहा है।ऐसे गौशाला प्रबंधन को चयनित कर कठोर कार्रवाई की जाए।पंचायत को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री मोहम्मद अहमद ने कहा की बरखेड़ा विकासखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,गरीब मजदूर किसानों के विकास संबंधी कार्य नहीं हो रहे हैं,गरीब मजदूर का शोषण हो रहा है,सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ गरीब मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है,भारतीय किसान यूनियन के द्वारा गरीब मजदूरों को सरकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।पंचायत में उपस्थित जिला महासचिव डालचंद मौर्य,ब्लॉक अध्यक्ष बरखेड़ा प्रहलाद प्रसाद भोजवाल, ब्लॉक अध्यक्ष ललौरीखेड़ा रोशन लाल गंगवार,बेणीराम मौर्य,राम बहादुर पाल,शीशपाल,नन्हेंलाल पाल,रामेश्वर दयाल मौर्य,दामोदर वर्मा,भूपेंद्र कुमार बर्मा,सुरेश कुमार,ओम प्रकाश मौर्य सहित सैकड़ो कार्यकर्ता पंचायत में उपस्थित रहे हैं।