पिकअप में ठूंस ठूंस कर भरी थी चार भैंसे,मुखबिर की सूचना पर पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद की ललौरी खेड़ा पुलिस चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी को पकड़ा,पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पिकअप में ठूंस ठूंस कर भरी थी चार भैंसे।

मुखबिर की सूचना पर पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद की ललौरी खेड़ा पुलिस चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी को पकड़ा।

पिकअप गाड़ी का एमबी एक्ट के अंतर्गत किया गया चालान।

दो आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत हुआ मुकदमा दर्ज।

कोतवाल जहानाबाद मुकेश शुक्ला के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी में चार भैंसे बुरी तरह से बंधी हुई पाई गई थी,पुलिस के द्वारा आरोपित गुरनाम पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला खकरा थाना कोतवाली जिला पीलीभीत और मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद रफीक मोहल्ला भूरे खान थाना कोतवाली जिला पीलीभीत के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए पिकअप गाड़ी को एमबी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है।