पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ घर में घुस कर मारपीट करने का मुकदमा।

संकिसा। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव मगटई निवासी दो पक्षों में पडिया के कार की टक्कर मार देने को लेकर जमकर लाठी डंडे चल गए थे जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।घायलों का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया था।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव मगटई निवासी पप्पू पुत्र बदन सिंह यादव ने गांव के ही हर वीर,उगेन्द्र,इंद्रेश,रनवीर,सुखवासी लाल के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने एवं बलवे का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 12 नबम्बर की शाम 4 बजे आरोपित हर वीर शराब के नशे में बाहर से कार पर सवार हो कर घर आ रहा था कि तभी उसने मेरी पडिया के टक्कर मार दी।इसको लेकर पुष्पेन्द्र ने हर वीर से कहा कि तुमने शराब के नशे में आज मेरी पडिया के टक्कर मार दी कल मेरे बच्चे के टक्कर मार दोगे।इसी बात से नाराज हर वीर ने आवाज देकर उगेन्द्र सिंह,इन्र्देश,रनवीर,सुखवासी लाल को घर से बुला लिया।मौके पर पंहुचे उक्त आरोपित पप्पू के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने लगे।किसी तरह पप्पू भागकर अपने घर के अन्दर घुस गया। तो पीछे से आरोपित भी घर के अन्दर घुस कर मारपीट करने लगे।हर वीर भाग कर अपने घर से कुल्हाड़ी ले आया और उसने मेरी भतीजी अंशिका के सिर में कुल्हाड़ी मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई।शोरगुल की आवाज पर नरेंद्र,महेंद्र,उपेन्द्र ने मौके पर पहुंच कर पप्पू व अंशिका को बचाने का प्रयास किया तो उक्त आरोपितों ने इन लोगों के साथ भी मारपीट कर दी जिससे सभी लोग घायल हो गए आरोपित जाते समय यह कहकर मौके से चले गए कि यदि पुलिस से शिकायत की तो तुम्हें जान से मार देगें।घटना की शिकायत पुलिस से की गई पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजा।गम्भीर घायल अंशिका को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।यहां हालत में सुधार ना होने पर स्वजन अंशिका को आगरा स्थित एक चिकित्सालय ले गए जहां अंशिका का उपचार चल रहा है।मेरापुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी।