चोरी की घटनाएं रोकने में थाना जहानाबाद पुलिस हुई नाकाम, चोरों ने बरखेड़ा क्षेत्र के पूर्व विधायक के चचेरे भाई की किराना दुकान से नकदी सहित लाखो की चोरी की वारदात को दिया अंजाम,पुलिस ने संदिग्

चोरी की घटनाएं रोकने में थाना जहानाबाद पुलिस हुई नाकाम, चोरों ने बरखेड़ा क्षेत्र के पूर्व विधायक के चचेरे भाई की किराना दुकान से नकदी सहित लाखो की चोरी की वारदात को दिया अंजाम।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को अंगूठा दिखाते हुए चोरों ने जहानाबाद नगर में हरिद्वार पीलीभीत नेशनल हाईवे पर स्थित एक किराना व्यापारी की दुकान में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है।सुबह जब किराना व्यापारी अपनी दुकान को खोलने के लिए पहुंचा तो उसे चोरी की घटना की जानकारी हुई।वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची थाना जहानाबाद पुलिस घटना की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई है।आपको बताते चलें किराना व्यापारी देवकीनंदन राजपूत भाजपा के पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत के चचेरे भाई हैं।पीड़ित देवकीनंदन पुत्र स्वर्गीय रामचरण राजपूत निवासी मोहल्ला मिश्रण टोला कस्बा व थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ने लिखित रूप से थाना जहानाबाद पुलिस को शिकायत पत्र दिया है।पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है दिनांक 18 नवंबर 2023 को सुबह लगभग 6:00 बजे दुकान खोलने गया तो दुकान के सामने 4 ताले टूटे हुए मिले और दुकान का नकदी गल्ला बाहर पड़ा हुआ था तभी मुझे लगा कि मेरी दुकान पर चोरी तो नहीं हुई है।मैं मौके पर ही दुकान के चारों तरफ घूम कर देखा तो पाया कि पहले की तरह नकब लगाकर पिछले एक दशक से लगातार करीब छह बार दुकान काटी गई है,जिसकी तहरीर सूचना के आधार पर जहानाबाद थाने पर पुलिस को दर्ज करा दी गई थी, लेकिन एक भी शिकायत का समाधान नहीं हुआ और ना ही कोई चोर पकड़ा गया और इस कारण चोरों के हौसले बुलंद होते गए और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नकब लगाकर व सामने से ताले तोड़कर दुकान काटी गई है, और सामान ब नकद कैश दोनों मिलाकर लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।वही बताया गया है घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर सामने चौराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा होने के बावजूद भी दुकान के सामने से ताले काट कर ब पीछे से नकब लगाकर लाखों की चोरी हुई,इस घटना में पीड़ित किराना व्यापारी ने कुछ लोगों पर संदेह भी व्यक्त किया है।वहीं पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।खबर लेकर जाने तक मुकदमा नहीं लिखा गया है।वहीं ग्रामीणों ने चोरी की घटना को पुलिस की बेहतर सुरक्षा को नहीं मानते हुए दुकान में हुई चोरी की घटना को मुख्य कारण माना है।आपको बता दें चोरी की घटनाएं जहानाबाद में अब आम हो गई है, कहीं खड़े ट्रैकों से चोरी होती है तो कहीं घरों से चोरी होती है वहीं पुलिस सुरक्षा की अगर बात करें तो बताया जा रहा है पुलिस चोरों को पड़कर छोड़ने का भी काम करती है।पीड़ित किराना दुकानदार देवकीनंदन के चचेरे भाई ने बताया है कि इससे पूर्व में भी 7 बार दुकान में चोरी हो चुकी है मगर पुलिस ने एक भी घटना का खुलासा नहीं किया है।जहानाबाद कस्बा में सट्टा,नशा, जुआ के कारोबार किए जाने की सूचना लगातार मिल रही है मगर थाना जहानाबाद पुलिस इस संबंध में कोई भी शख्त कार्रवाई करने में असफल रही है।