शहीद स्मारकों पर दीप जलाकर किया नमन


आजादी की लड़ाई में योगदान बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम के शहीद व सेनानियों के ऐतिहासिक स्मरण हेतु सन 1972/73 में प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा गांव के जूनियर विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता संग्राम के शहीद एवं सेनानी स्मारक स्थापित करवाया गया इसी स्मारक के बगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांव के स्वतंत्रता सेनानी रघुराज सिंह व रामरूप शर्मा की देश भक्ति के स्मरण हेतु इसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर शिलापट स्मारक स्थापित करवाया गया जिसका शिलान्यास जिलाधिकारी, विधायक द्वारा किया गया जिसका शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को गर्व है। पूर्व की भांति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र पं ज्ञान प्रकाश शर्मा ने दीपावली के पावन पर्व पर दोनों शहीद स्मारकों पर दीप जलाए और शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। आस्था के साथ उन्होंने कहा ये प्रकाश इन महापुरुषों की त्याग तपस्या योगदान बलिदान और वीरता का प्रकाश है।