जनजातीय महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार।

जनजातीय महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार।

विकास नगर (देहरादून) स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी एवं उत्तराखण्ड जलविद्युत निगम लिमिटेड के सौजन्य से ?एनेमिया की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार कार्यक्रम? जनजातीय बहुल ग्रामों में चलाये जाने वाले इस कार्यक्रम के अगले चरण की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत तिपरपुर से की गयी । इस कार्यक्रम के तहत घर-घर भ्रमण कर 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चे एवं सभी आयु वर्ग की महिलाओं का निःशुल्क हिमोग्लोबिन टेस्ट कर एनीमिक पाए गए लाभार्थियों को 6 माह तक आयरन, विटामिन सी की दवाइयां निःशुल्क वितरित की जाएगी साथ ही 6 माह में एक बार कृमिनाशक अल्बेंडाजोल की दवा भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त समस्त लाभार्थियों को पोषाहार एवं स्वच्छता सम्बंधित परामर्श भी दिया जायेगा ।
इस उद्धघाटन कार्यक्रम सभा में ग्राम पंचायत तिपरपुर के ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह (कार्यक्रम अध्यक्ष) एवं उनके भाई अजय सिंह (उपाध्यक्ष) उपस्थित थे, इसके अतिरिक्त सोसाइटी के सचिव डॉ. अनुज सिंघल (मुख्य अतिथि) स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय की सीनियर सोनोलोजिस्ट, SVHM सोसाइटी की सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की इंचार्ज डॉ. तारा सिंघल एवं चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन एवं एनीमिया कार्यक्रम के इंचार्ज डॉ. दीपक सिन्हा (मुख्य वक्ता) एनीमिया कार्यक्रम की सुपरवाइजर एवं जिला समन्वयक, सोशल आउटरीच प्रोग्राम, स्वाति नायर; एनीमिया कार्यक्रम की टीम - सुरेश कुमार, उषा एवं संगीता तथा वनवासी कल्याण आश्रम की संचालिकाएं उपस्थित थी । इस दौरान
सभी को ग्राम प्रधान के द्वारा जलपान कराया गया व उन्होंने ने इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया