पीलीभीत में मृतक व्यापारी अनुज कुमार की आश्रित पत्नी को जीएसटी क्लेम बीमा के अंतर्गत 10 लाख रुपए का चेक सौपा गया।

पीलीभीत में मृतक व्यापारी अनुज कुमार की आश्रित पत्नी को जीएसटी क्लेम बीमा के अंतर्गत 10 लाख रुपए का चेक सौपा गया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत कचहरी स्थित जीएसटी भवन में जीएसटी सभागार में मृतक व्यापारी अनुज कुमार मेसर्स अशोक ट्रेडिंग कंपनी खमरिया पुल की आश्रित उनकी पत्नी रुचि मिश्रा को जीएसटी बीमा क्लेम का 10 लाख रुपए का चेक सोपा गया।मृतक अनुज कुमार भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की खमरिया पुल इकाई के सदस्य थे।उनके असमय निधन पर खमरिया पुल इकाई ने शोक व्यक्त किया।जीएसटी सभागार में एकत्रित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी रुचि मिश्रा को ढाढस बंधाया वा आश्वस्त किया की भविष्य में भी यदि कभी परिवार को किसी प्रकार की कोई आवश्यकता पड़ती है तो भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उनके साथ हर समय हर प्रकार से तत्पर है।मौके पर मौजूद भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपस्थित सभी जीएसटी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए हुआ कहा कि सरकार व अधिकारियों की तत्परता से ही किसी भी पंजीकृत व्यापारी की मृत्यु की दशा में जो बीमित राशि दिलवाई गई है यह परिवार के लिए बड़े आर्थिक संबंध के रूप में काम करेगी।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से शिवेश अग्रवाल,हिमांशु जैसवार, विजय यादव,उज्जवल वर्मा आदि उपस्थित रहे हैं ।