हत्या के आरोपी को किला पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया

बरेली पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहे हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना कोर्ट में पेश की थी। पुलिस का कहना है कि थाना सुभाष नगर के मोहालिया नेकपुर की यादव वाली गली निवासी राहुल पर हत्या का आरोप दर्ज है। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर था। रविवार को उसे शमशान घाट के नजदीकी रिश्तेदारों से मुलाकात कर गिरफ्तार कर लिया गया। बुनियादी ढांचे को बनाने वाली टीम में प्रभारी पर्यवेक्षक राजीव कुमार, सचिव प्रदीप कुमार, आरक्षी दीपचंद, आशीष शर्मा, विनय वर्मा शामिल हैं।