शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नहीं होता वह जीवन पर्यन्त अपने अनुभवों से समाज का मार्ग दर्शन करता,अल्का अर्कवंशी विद्यायक

संडीला/हरदोई संडीला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकास क्षेत्र ब्लाक संसाधन केन्द्र पर विशिष्ट बी०टी०सी० शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि अलका अर्कवंशी विधायक सण्डीला विशिष्ट अतिथि विजय प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई एवं अतिविशिष्ठ अतिथि अमित गुप्ता प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख सण्डीला कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख सण्डीला राकेश शुक्ला जिला समन्वयक शिक्षण सीमी निगार खण्ड शिक्षा अधिकारी सण्डीला द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर वि०क्षे० में इस वर्ष सेवा निवृत्त शिक्षको मंजू वर्मा (इ०प्र०अ०) सवि०वि० जमसारा, सन्तोष कुमार शुक्ला (प्र०अ०) प्रा०वि० पड़री,सरोज कुमारी (प्र०अ०)उ०प्रा०वि०उत्तरकोध,अख्तर जहां अन्सारी (प्र०अ०) संवि०वि० मीरनगर को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मार्ल्यापण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मा० विधायिका ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नहीं होता वह जीवन पर्यन्त अपने अनुभवों से समाज का मार्ग दर्शन करता रहता है।मैं सभी सेवा निवृत्त शिक्षको की दीर्घ आयु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूँ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि मैं सेवा निवृत्त शिक्षकों से आशा करता हूँ कि वे समय-समय पर हमारे शिक्षको को अपने अनुभवो से प्रेरित करते रहेगें और मैं विश्वास दिलाता हूँ इनके समस्त देयक जिले स्तर से अवशेष नहीं रखे जायेगे। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,पूर्व ब्लाक प्रमुख,जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश शुक्ला एवं सीमी निगार खण्ड शिक्षा अधिकारी सण्डीला द्वारा अपने सम्बोधन में सेवा निवृत्त शिक्षको की दीर्घ आयु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाये दी गयी।अगले चरण में विकास क्षेत्र की नौ न्याय पंचायतो से एक-एक उत्कृष्ठ अध्यापक जिसने शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान देकर अपने विद्यालय में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया हैं ऐसे शिक्षक नीलम यादव प्रा०वि० जवंर से रेखा भारती, प्रा०वि० नानकखेड़ा से, उमा तिवारी प्रा०वि० बेगमगंज से याश्मीन प्रा०वि० भिठरिया से, रश्मि गुप्ता,प्रा०वि० मुसैला से, कल्पना गुप्ता प्रा०वि० मुसैला से,अमित कुमार उ०प्रा०वि०बरी से. बृजेश कुमार, प्रा०वि० भूडखेड़ा से,महोदव प्रा०वि० अजराइलखेड़ा को एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में आगे की श्रृंखला में अर्न्तजनपदीय स्थानतरण में वि०क्षेत्र सण्डीला में कार्यभार ग्रहण करने वाले समस्त 15 अध्यापको का एसोसिएशन द्वारा पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर विपक्षे० सण्डीला में स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि वे विभाग को शिक्षा क्षेत्र में नयी उचाइयों तक ले जायेंगें।अंतिम चरण में सर्वसम्मति से ब्लाक कार्यकारणी का पुनर्गठन किया गया। सभी पदाधिकारियों को जनपदीय अध्यक्ष के0पी0 सिंह कोषाध्यक्ष,रवीन्द्र कुमार द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।इस कार्यक्रम का संचालन विकांत कुमार/विमलेश कुमार ने किया इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रादेशिक महामंत्री सुभाष कनौजिया,संगठन मंत्री विकांत कुमार,ललित किशोर आजाद प्रदेश उपाध्यक्ष,जनपदीय जिलाध्यक्ष के०पी० सिंह,कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार,अविनाश शर्मा,पवन कुमार सन्तोष गौतम,रावेन्द्र मौर्या,सत्येन्द्र बाबू (लिपिक) के साथ-साथ भारी संख्या में शिक्षक / शिक्षिकायें उपस्थित रहे।