डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित, बोले- फिर बनेगी मोदी सरकार

बरेली प्रेम नगर इलाके में स्थित मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य की तरफ से आज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक व पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, बीजेपी के बृज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व पार्षद राम मूर्ति मौर्य, नेमचंद मौर्य के अलावा आमंत्रित अतिथियों में यूपी के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत तमाम विधायक और बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे।इसके साथ ही बरेली समेत आस-पास जनपदों के मौर्य समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान मंच पर मौर्य समाज की उन प्रतिभा संपन्न लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम क्षेत्रों में इस वर्ष गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज उन्हें मौर्य समाज के कुछ प्रतिभा संपन्न लोगों को सम्मानित करने का मौका मिला। देश में ऐसी हर समाज में प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, जो हमारे देश को महान बनाती हैं। इसके साथ ही दूसरे देशों की तमाम बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अपना योगदान दे रही हैं।डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अगर भारतीय प्रतिभाएं अन्य देशों को सेवाएं न दें तो बड़े से बड़े प्लेटफॉर्म उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। यह भारतीय प्रतिभाएं ही हैं, जो दूसरे देशों की कंपनियों को आज शिखर पर पहुंचा रही हैं।वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तीसरी बार भी मोदी की सरकार बनेगी और 2024 के चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश सभी सीटों पर अपना विजय पताका फहराएगी। वहीं इंडिया गंठबंधन के सीट बंटवारे पर कहा कि जिसे जितना बांटना है, वह बांट लें।