इज्जतनगर मंडल पर संविधान दिवस समारोह मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। 

इज्जतनगर डीआरएम वीणा सिन्हा ने मंडल के सभी शाखा अधिकारियों एवं समस्त रेलकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य, बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए, दृढ़संकल्प लेते हैं?? का पाठ कराया।मंडल रेल प्रबंधक ने आगे बताया कि हम सबको संविधान सभा द्वारा जो भी नियम कानून बनाये गये है, उसका हमे आत्मसात करने की आवश्यकता है। तभी हमारे देश का उत्थान संभव है। यह सभी नागरिकों के लिए एक प्रगतिशील, समावेशी और समतापूर्ण समाज के निर्माण के लिए, भारत की प्रतिबद्वता की याद दिलाता है।

ज्ञातव्य हो कि 26 नवम्बर, 1949 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छ: विक्रमी) को संविधान सभा ने हमारे देश को संविधान दिया था, जिसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। यह दिन संविधान के मुख्य वास्तुकार डाॅ. भीम राव अंबेडकर को सम्मानित करता है तथा संवैधानिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, यह दिन न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के महत्व को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित तथा रेखांकित भी करता है।