अंजुमनो से अपील शरीयत के दायरे में उठाएं जुलूस-ए-मोहम्मदी। गैर शरई हरकतों से बाज आए और अमन का पैगाम दें- *सलमान मियां*

*शराबबंदी की मांग माने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे एहसास को समझा और हमारी मांग को माना।*

ईद मिलाद-उल-नबी के पावन अवसर पर दरगाह आला हजरत का संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने देश के सभी मुसलमानों को मुबारकबाद दी है और उनसे अपील की है कि जुलूस-ए-मुहम्मदी को शरीअते मुहम्मदी का पाबंद बनायें और कोई भी ग़ैर इस्लामी हरकत न ख़ुद करें न दूसरों को करने दें। अल्लाह सर्वशक्तिमान ने दुनिया में फैली बुराइयों को रोकने के लिए अपने प्यारे पैगंबर को इस दुनिया में भेजा और उन्होंने समाज में फैली सभी बुराइयों को मिटा दिया, बच्चों के लिए करुणा, बड़ों, बुजुर्गों और महिलाओं के सम्मान का हुक्म दिया। उन्होंने सभी अंजुमनो से अपील की है शरीयत के दायरे में उठाएं जुलूस-ए-मोहम्मदी। गैर शरई हरकतों से बाज आए और अमन का पैगाम दें। विशेष रूप से जुलूस में डीजे लेकर बिल्कुल न जाए। साथ-साथ गाने के बोल में पढ़ी गई नात को न पढ़ने की अपील की, उन्होंने कहा कि यह नाते पाक की पवित्रता को दूषित करता है और सवाब के बजाय अजाब गले पड़ जाता है।

वही दूसरी ओर दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां और उलमा ए इकराम की ओर से अपील की गई थी शराबबंदी को लेकर आज दोपहर 2:00 बजे दरगाह आला हजरत से जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट जाकर जमात रजा ए मुस्तफा की ओर से एक ज्ञापन जिलाअधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को देना था। जो हमारी मांग बरेली के डीएम ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर बरेली में शराबबंदी की मांग मान ली है। और प्रदेश भर में ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शराबबंदी के लिए डीएम साहब ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। आवाम-ए-अहले सुन्नत की तरफ से जमात रजा ने जिलाअधिकारी समेत पूरे जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे एहसास को समझा और हमारी मांग को माना।