1 साल में कराए है लोगो के अनेक कार्य,मारवाड़ जनाना हॉस्पिटल में किया शुभारंभ

मारवाड़ हॉस्पिटल में उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने किया ब्लड बैंक का शुभारंभ


कुचामन सिटी।कुचामन शहर के बूडसू रोड पर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सा सेवाओ को समर्पित डॉक्टर ओपी बिसु द्वारा संचालित मारवाड़ जनाना हॉस्पिटल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर, शिशु गहन चिकित्सा इकाई व दूरबीन ऑपरेशन का रविवार को राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने फीता काटकर किया शुभारंभ। जानकारी देते हुए डॉ बिसु ने बताया कि विशाल निशुल्क परामर्श शिविर तथा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया,समारोह के मुख्य अतिथि विधायक महेन्द्र चौधरी ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि महेन्द्र चौधरी ने डायलिसिस सेंटर, नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई, दूरबीन ऑपरेशन ईकाई व ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी,कुविस अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा,बुधाराम चौधरी,तिलोकराम गावड़िया,खेमाराम रणवा,सुतेन्द्र सारस्वत,शेरखान,कुचामन उपखण्ड अधिकारी बाबुलाल जाट,नावा एसडीएम ब्रह्मलाल जाट,पालिका आयुक्त श्रवण राम चौधरी,तहसीलदार दयानंद चौधरी,नावा पालिका ईओ हेमाराम चौधरी,कुचामन राजकीय हॉस्पिटल पीएमओ डॉ शकील मोहम्मद राव मन्चस्थ रहे। सभी अतिथियों का डॉ ओपी विशु द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। डॉक्टर बिसु ने कहा कि 10 साल पहले एक छोटे से क्लिनिक में स्टार्ट किया गया प्रकल्प आज वट वृक्ष बन चुका है। जिसमे आज तक करीब 20000 प्रसूताओं को लाभ मिला है। साथ ही अनेक रिकॉर्ड के कार्य हुए है। उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के मामले में कुचामन आज अग्रणी है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में सदैव आगे रहते है और शहर का विकास ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके प्रयासों के कारण 1 साल में अगणित कार्य कराए है।