भादवी छठ पर दिवेर में देवनारायण भगवान की विशाल शोभायात्रा l

राजसमन्द

माद I 20 सितम्बर 2023 देवगढ, मेवाड़ के सुप्रसिद्ध आस्था के केन्द्र भगवान देवनारायण मंदिर दिवेर में भादवा सुदी छठ के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा प्रातः 11.15 बजे दिवेर श्री देवनारायण मंदिर प्रागंण से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में दिवेर, बडी वावडी, मोटा की गुआंर, ओडा, डेढबारा, खेडाजस्सा, बांसावारी, पीपरेलू, सातपालिया, नरदास का गुढा, मादा की बस्सी सहित कई गांवों के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया । यह शोभायात्रा दिवेर गांव के कुम्हार मोहल्ला, रेतवालिया, प्राथमिक स्कूल, छोटा वास, बडा वास, जैन मन्दिर, चम्पाचौक, खटीक मौहल्ला, कलाल मौहल्ला पंचायत भवन होते हुये वापस देवनारायण भगवान के मन्दिर पर पंहुची । 1 किलोमीटर लम्बी इस शोभा यात्रा मे मानों जनता का सैलाब उमड पड़ा हो । करीब 5 हजार लोगों का रेला देवनारायण के जयकारे लगाते हुए एवं डीजे कि थाप (धुन) पर नाचतें गाते हुये शोभायात्रा में बांलिकाएं मिटटी के कलश लिये चल रही थी। तो वहीं घोडों पर देवनारायण की पालकियां थी। रथ पर सज्जी झांकी लोगों के आर्कषण का केन्द्र बनी रहीेें । रैली के दौरान रास्ते में भक्तों द्वारा प्रसाद के स्टॉल लगाकर वितरण कर रहे थें । श्री देवनारायण सेवा मण्डल के सदस्य शोभायात्रा में फुलों की वर्षा कर जयकारों से वातावरण को धर्ममय बना रहें थे। शोभायात्रा पुनः शाम 4 बजे मन्दिर प्रागण में पहुचनें पर सभी श्रद्धालुओ को प्रसाद व केले वितरण किये गये। इस शोभायात्रा को सफल बनानें के लिये देवनारायण सेवा मण्डल पिछलें 15 दिनों से उत्साह के साथ तैयार कर रहा था।