बच्चों को अच्छी तालीम दे ,बुराइयों से दूर रहे मुसलमान ,,मौलाना तौकीर रज़ा

इस्लाहे माशरा में शामिल हुए हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान बच्चों को अच्छी तालीम दे ,बुराइयों से दूर रहे मुसलमान ,,मौलाना तौकीर रज़ा बरेली,नबीरा ए आला हज़रत आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान की मौजूदगी में ग्राम कोहनी भुता में इस्लाहे माशरा का आयोजन किया गया जिसमे बोलते हुए मौलाना ने कहा के अपने बेटे और बेटियों को दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम पर ज़्यादा ध्यान दें यही हमारी दुनियावी जिंदगी और आखरत के लिए बेहतर रास्ता है उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है के हमारी कई बेटियां दीनी इल्म की कमी की वजह से गलत क़दम उठा गई इस की दो वजह है पहला घर में दीनी इल्म की कमी और दूसरा बिना जरूरत बेटियों के हाथों में मोबाइल देना आप से अपील है बिना जरूरत बच्चो को मोबाइल न दे साथ ही बच्चो पर ध्यान दें हम सच्चे आशिक ए रसूल तब है जब हम रसूल अल्लाह के बताए रास्ते पर अमल करें सिर्फ ज़बान से कह देना के हम सच्चे आशिक ए रसूल है यह काफ़ी नही है हमे किरदार से अमल से आशिक होने का सबूत देना होगा आने वाले दिनों में देश भर में जुलूस ए मुहम्मदी के जुलूस निकाले जाएंगे इसमें दुरूद शरीफ़ पड़ते हुए चले कम आवाज़ के साउंड सिस्टम रखें जुलूस ए मुहम्मदी में डी जे लाना और उछलना कूदना रसूल अल्लाह से सच्ची मुहब्बत नही हो सकती अगर यह सोचते हो के यह मुहब्बत है तो गलत सोचते हो डी जे पर पैसा खर्च करना फिजूल खर्ची है ,ढोल नगाड़े जायज नहीं इस से हम अपनी दुनियां और आखीरत दोनो ख़राब करने का काम अंजाम दे रहे है बरेली मरकज का यह एलान है के जुलूस ए मुहम्मदी पर डीजे पूरी तरह बैन रहेगा हम बताना चाहते है अगर फिर भी कोई अंजुमन डीजे शामिल करती है उस पर एक्शन लेना मजबूरी होगा निजामत मुफ्ती एहसानुल हक़ चतुर्वेदी ने की इस मौके पर मौजूद रहे आशिक़ अली खान ,डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान,मुनीर इदरीसी,मौलाना इदरीस,मौलाना तस्लीम, अज़ीज़ खान, आरिफ़ खान, आज़िर खान,तकदीरुल हसन,मुदस्सर मिर्जा