पूरी शिद्दत के साथ मना चेहल्लुम, हर तरफ ‘या हुसैन’ की सदाएं.

बिलग्राम कस्बे में मुसलमानों के रसूल हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया।गुरूवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चेहल्लुम पूरी अकीदत और शिद्दत के साथ मनाया। बिलग्राम कस्बे �में मुसलमानों के रसूल हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। मरसिया-मजलिस, नौहा-मातम के साथ अमारी, जुलजनाह, ताबूत का जुलूस निकाला गया। हर तरफ ?या हुसैन-या हुसैन? की सदाओं से वातावरण गूंजता रहा।इस दौरान तमाम लोग शामिल रहे