सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए दांतारामगढ़ में किया जनसंपर्क 

सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए दांतारामगढ़ में किया जनसंपर्क

कुम्हार कुमावत समाज के 26 अप्रैल 2020 अक्षय तृतीया को होने वाले दिर्तीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए संयोजक राधेश्याम काम्या व अध्यक्ष रामवतार जलिन्द्रा ने दांतारामगढ़ में जनसंपर्क कर समाज के लोगो से ज्यादा से ज्यादा सम्मेलन में अपनी हिस्सेदारी देने का आह्वान किया। इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश चेजारा, मंत्री नितेश पारमुवाल, उप कोषाध्यक्ष सीताराम भोडिवाल, उपमंत्री जानकीलाल मारवाल, चिरंजीलाल भरोदिया, खेताराम अनावड़िया, सुंडाराम वर्मा- जेठीवाल, सुरजाराम सारडीवाल, पुरषोत्तम किरोड़ीवाल,भंवरलाल सिरस्वा, हरीश कुमावत, मदनलाल,बाबूलाल मारवाल ,रामेश्वर लाल मारवाल,इन्द्रचंद, बाबूलाल,फूलचंद खोरणीया, मुकेश जेठीवाल, हंसराज,दिलीप खोरणीया, अरविन्द खोरणीया, गिरधारी लाल खोरणीया, श्रीराम बरमूडा, महेश सिरस्वा,इन्द्रचंद किरोड़ीवाल, शंकरलाल बगरनिया, कानाराम, शिवभगवान सिरस्वा, रामनारायण नोखवाल व नंदलाल सिरस्वा अन्य समाज बंधुओं सहित उपस्थित रहे।