कचरे के ढेर से आमजन परेशान तो जनप्रतिनिधि बने अनजान

दांतारामगढ़ (सीकर), 28 जुलाई। दांता कस्बे के खाटूश्यामजी रोड पर रज्जाक तेली के घर के सामने की सड़क से लेकर मालियों की धर्मशाला तक वर्षों से सौ मीटर लम्बा कचरे का इतना अम्बार लगा हैं कि आने जाने वाले लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पडता हैं । कचरे के कारण जानवरों का जमावड़ा भी लगा रहता हैं जिससे दुर्घटना भी होती रहती हैं । इसी मुख्य सड़क से एक काॅलेज व पांच स्कूलों का रास्ता जाता हैं । कचरे के ढेर के सामने से जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य प्रतिदिन गुजरते है लेकिन आंख मूंद कर निकल जाते है। ना तो इन्होंने कभी इस कचरे को उठवाने की कोशिश की और ना ही ग्राम पंचायत द्वारा इस कचरे को उठाया जा रहा हैं । काफी समय से इस कचरे के ढेर के कारण रोड पर जाने आने वाले लोगों को परेशानी हो रहे हैं । कचरे को जानवरों इधर-उधर सड़क पर बिखेर देते हैं जिससे सारा कचरा बिखर कर मुख्य सड़क पर आ जाता हैं । बारिश के कारण यह कचरा सड़ांध मारता हैं । बरसात के दिनों में तो इधर से निकलना और भी दूभर हो जाता हैं ।