एडीसीपी पश्चिम लखन सिंह ने किया सचेंडी थाने का निरीक्षण.....

एसीपी पश्चिम व थाना सचेंडी के समस्त उप निरीक्षक औऱ गांव क्षेत्र के समस्त चौकीदार उपस्थित रहे।.....


कानपुर सचेंडी। पुलिस कमिश्नरेट जोन पश्चिम के एडीसीपी लखन सिंह यादव ने थाना सचेंडी पहुँच कर थाने का निरीक्षण किया,....

सचेंडी थाने पहुंचे एडीसीपी का स्वागत एसीपी तेज प्रताप सिंह व सचेंडी थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने फुल बुकेट देकर किया।.....

इसके बाद एडीसीपी लखन सिंह यादव व एसीपी तेज प्रताप सिंह द्वारा थाने के मालखाना, शस्त्रगार और संबंधित रजिस्टर भी चेक किए गए, वही एडीसीपी ने थाने के कार्यालय में जाकर पुरानी हिस्ट्रीशीटर लिस्ट देखकर संबंधित को नई लिस्ट लगाने के आदेश दिए।.....

वही एडीसीपी ने समस्त थाने के स्टाफ व चौकी हल्का क्षेत्र के उपनिरीक्षको से कहा कि कोई भी परेशानी हो यह कोई परेशान कर रहा हो तो हमसे बात सकते हैं हमारे सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.....

वही समस्त थाना क्षेत्र के चौकीदारों को भी सख्त हिदायत दी कि क्षेत्र में घटित हो रही घटनाएं व अवैध कार्यों की सूचनाएं अपने संबंधित थाने व चौकी में दें जिसके लिए आपको कार्ययत किया गया है वही रैकेपुर चौकी क्षेत्र के गांव रोतेपुर में हो रहे प्रधानी के उपचुनाव में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है......

जिससे वह उप चुनाव में खलन ना डाल सके वहीं सचेंडी थाने में बन रहे महिला थाने का निरीक्षण कर अधूरे पड़े महिला थाने को जल्द बनाने के निर्देश दिए वहीं साथ ही शस्त्रागार में पहुंचकर पुलिस के असलहों की थाना अध्यक्ष योगेश सिंह से जानकारी ली साथ ही थाने कार्यालय में पहुंच हेड मुहर्रिम रामराज व सुखबीर सिंह से रजिस्टर अभिलेख देखें वही थाना अध्यक्ष से विलंब पड़ी विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.....

निरीक्षण के दौरान मौके पर एसीपी पश्चिम पनकी तेज प्रताप सिंह व सचेंडी थाने के हल्का व चौकी क्षेत्र के समस्त उपनिरीक्षक और साथ ही संबंधित थाने क्षेत्र के सभी चौकीदार मौजूद रहे हैं ।......