हत्याहरण तीर्थ पर सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बेनीगंज/हरदोई भाद्रपद के प्रथम रविवार को कोथावां स्थित हत्याहरण तीर्थ पर भक्तों व साधु संतों की भीड़ जुटी। भक्तों ने तीर्थ के सरोवर में स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। नैमिषारण्य की परिधि एवं कोथावां क्षेत्र में पड़ने वाले पौराणिक हत्याहरण तीर्थ स्थल पर भाद्रपद में प्रत्येक रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची। मान्यता है कि तीर्थ पर बने सरोवर में स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। यहां प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है और लोग तीर्थ पर पहुंच कर सरोवर में स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं। भाद्रपद के प्रथम रविवार को तीर्थ पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी थी। श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान किया और तीर्थ के चारों तरफ स्थित हनुमान मंदिर, श्रीराम, माता सीता व लखन जी, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, काली मंदिर में पूजा अर्चना की। लोगों ने तीर्थ स्थल पर लगे मेले का जमकर लुफ्त उठाया और खेल खिलौने सहित पालने वाले तोते आदि की खरीदारी की। साथ ही तीर्थ पर शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पुरोहितों ने हत्याहरण बाबा के नाम की आरती की। आरती से सरोवर जगमगा उठा। मेले में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था देखने को मिली। बेनीगंज कोतवाली प्रभारी राज देव मिश्रा पुलिस टीम के साथ गश्त करते रहे। दर्जनों महिला पुरुष पुलिस कर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था। इसके साथ ही सिपाही व पीएसी के जवान भी तैनात थे। मेला कमेटी एवं पुलिस द्वारा चार क्षेत्रीय गोताखोरो को तीर्थ के आस पास रखा गया था। तीर्थ व मंदिर क्षेत्र में भीड़ भाड़ को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाले कैमरे नदारद दिखे। हालांकि यज्ञशाला स्थल पर हो रहे 14 वर्षीय राम नाम संकीर्तन कार्यक्रम स्थल पर कैमरे निगहबानी करते दिखे। हत्याहरण तीर्थ के प्रथम मेले के कारण कोथावां तिराहे से लेकर तीर्थ तक छोटी बड़ी गाड़ियों का तांता लगा रहा। वहां कुछ जगहों पर पुलिस कर्मियों के न होने से यात्री व श्रद्धालु परेशान दिखे।