प्रतापनगर में सड़क किनारे बने गड्ढों से बढ़ रहा खतरा,प्रशासन बना मुकदर्शक।

बेनीगंज:-हरदोई-सीतापुर मुख्य मार्ग पर प्रताप नगर चौराहा स्थित देश दीपक के घर के सामने सड़क किनारे घर के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए गड्ढे अब स्थानीय लोगों के लिए गंभीर मुसीबत बन गए हैं।इन गड्ढों में गंदा पानी भरा रहने से न केवल राहगीरों और वाहन चालकों को हादसों का खतरा बना हुआ है, बल्कि इनमें मच्छर भी तेजी से पनप रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।कई बार पूर्व में भी राहगीर और मोटरसाइकिल सवार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द सुधार कार्य नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा या बीमारी फैलने का संकट उत्पन्न हो सकता है।