एकल विद्यालय की शिक्षक बहनों के कोतवाल जहानाबाद उमेश सिंह सोलंकी बने भाई,मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कर राखी बांधकर बहनों ने लिया रक्षा करने का वचन।

एकल विद्यालय की शिक्षक बहनों के कोतवाल जहानाबाद उमेश सिंह सोलंकी बने भाई,राखी बांधकर बहनों ने लिया रक्षा करने का वचन।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर यूपी की जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद में आज क्षेत्र के एकल विद्यालय कि शिक्षक बहनों के द्वारा कोतवाली जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी की कलाई पर राखी बांधकर अपना भाई बनाया।क्षेत्र की सभी एकल विद्यालय की बहनों ने कोतवाल जहानाबाद उमेश सिंह सोलंकी और अपराध निरीक्षक कमलेश मिश्रा तथा उप निरीक्षक रामकिशोर वर्मा तथा अन्य पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा सभी पुलिसकर्मियों की हाथ की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया है।आपको बता दे गत वर्षो की भांति इस बार भाई बहन की पवित्र रिश्ते को मजबूती प्रदान करता रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज एकल विद्यालय की शिक्षक बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया है।कोतवाली जहानाबाद के सभी पुलिसकर्मियों ने शिक्षक बहनों को रक्षा का वचन दिया है।एकल विद्यालय की शिक्षक बहनों में कनाकोर,काजल गोछ,रूपा उझैनिया,ममता अबू दांडी,मुन्नी बार नवादा,सीमा खमरिया पुल, लक्ष्मी गजरौला,प्रतिभा कुकड़ी खेड़ा बहनों ने प्रतिभाग किया है।