शिव भक्तों ने किया भंडारे का आयोजन

माधोगंज --श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों ने भण्डारे का आयोजन कर छोला चावल का वितरण किया।कस्बे के बस स्टॉप चौराहे पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को गायत्री परिवार के शिव भक्तों ने सुनासीरनाथ मंदिर से भोले नाथ पर कावड़ चढ़ाकर वापस आने वाले कावड़ियों को छोला चावल के प्रसाद का वितरण किया गया।कावड़ियों व कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने भी जमकर प्रसाद खाया।

इस मौके पर प्रतुयुष कुमार, डिम्पल, सोनू गुजराती, बंटी, वीरेश कुमार, रतन लाल, शास्त्री, महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।