अखिलेश की साइकिल पंचर हो चुकी है राहुल गांधी का अध्यक्ष सपना है डिप्टी सीएम

बरेली: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज बरेली पहुंचकर ब्लॉक प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक कर ब्लॉक स्तर पर समस्याओं का समाधान करेंगे। अगर वहां पर कोई समाधान नहीं हो पता तो शासन को लिखेंगे जनता की समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने लाल किले से उद्बोधन में कहां है कि हम प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही। योजनाओं से लाभ पहुंचाएंगे आज की बैठक में जो हमारे ब्लाक प्रमुख हैं। वह जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा करेंगे मुझे खुशी है कि अकेले बरेली मंडल में एक लाख 611254 लोगों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए जा चुके हैं।जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले 2024 के चुनाव में 80 सीटों पर भाजपा पुनः शानदार जीत हासिल करेगी पूरा हिंदुस्तान मोंदी मय है। जो लोग कभी मंदिर नहीं जाते थे वह मंदिर जाने लगे हैं हर घर तिरंगा लहरा रहा है भारत के उसे हिस्से में जहां संगीतों के समय में तिरंगा फहरायाजाता था। जम्मू कश्मीर की में बात कर रहा हूं वह घर-घर तिरंगा लहराया जा रहा है। अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी बन चुकी है। उनकी साइकिल पंचर हो चुकी है, राहुल गांधी का अध्यक्ष सपना है। आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनकर विजय हासिल करेंगे।