बिलग्राम की 27 वीं ऐतिहासिक कावड़ यात्रा में उमडा़ जनसैलाब।

आज बाबा मंशानाथ की नगरी बिलग्राम से निकली कांवड़ यात्रा में उमड़े जन समूह ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान भोलेनाथ को स्मरण करते हुए बोल बम के जयकारे लगाए। कन्नौज बाबा गौरी शंकर तक जाने वाली इस ऐतिहासिक कांवर यात्रा में कई लोगों के द्वारा विभिन्न जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया। कांवर यात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेकर बाबा गौरी शंकर मंदिर के लिए गाजे बाजे के साथ झूमते हुए निकले। कांवर यात्रा में शामिल सभी शिव भक्तो को बाबा गौरी शंकर जी की पावन धरती कन्नौज में बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ