बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पीलीभीत जनपद में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,जगह-जगह किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम।राज्य मंत्री ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर पंच प्रण की जनमानस को दिलाई शपथ।।

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पीलीभीत जनपद में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,जगह-जगह किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम।
राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

जनपद पीलीभीत में 77वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हरसोलश और धूमधाम के साथ मनाया गया है।पीलीभीत पुलिस लाइन में यूपी सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने ध्वजारोहण कर पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित किया है।राज्य मंत्री ने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण भी किया है।इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया उपस्थित रहे।इसके अलावा जनपद के सदर क्षेत्र के तीनों थाना,थाना न्यूरिया थाना, जहानाबाद और थाना अमरिया में एवं थाना माधोटांडा कोतवाली बीसलपुर थाना गजरौला में ध्वजारोहण करते हुए कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई है।वही नगर पालिका परिषद पीलीभीत में डॉक्टर आस्था अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया है।तहसील अमरिया में उप जिला अधिकारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया है तो वही तहसील अमरिया के विकासखंड में ब्लाक प्रमुख सरदार निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह के द्वारा खंड विकास अधिकारी संजय यादव की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया है तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख सरदार निशान सिंह के द्वारा ब्लॉक प्रांगण में पौधारोपण किया गया है।ब्लॉक प्रमुख सरदार निशान सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि वह कम से कम दो जीवनदायक पौधे अवश्य लगाएं।जहानाबाद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सतीश चंद्र गंगवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया है।पूरे जनपद में 77वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कर मिष्ठान भी वितरित किया गया है।