मुस्लिम धर्म यह नहीं सिखाता की किसी दुसरे मज़हब को बुरा भला कहा जाए

बरेली में कुछ दिन पहले कांवड़ यात्रा के मार्ग को लेकर हुये विवाद को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ मुस्लिम नेता शफाअत हुसैन अचानक बरेली पहचे। बरेली के मुस्लिम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इसी के साथ दरगाह आलाहजरत पर हज़ारी दे कर देश मेंअमन-चैन की दुआ की। इस मौके पर बरेली के वरिष्ठ मौलाना शहाबुद्दीन भी मौजूद रहे उसके बाद शफाअत हसैन अपने कार्यकर्ताओं के साथ बरेली शहर के बुध्दिजीवी मुस्लिम और बरेली शहर के वरिष्ठ उलेमादीन से मुलाकात की शिव भक्त और कांवड़ यात्रा को लेकर चर्चा की गई। शफाअत हुसैन ने कहा कि आवाम आपको अकीदत्त की नजर से देखती हैं एसी घटनाएँ न हो। इसके लिए देश के मुस्लिम और उलेमाओं को आगे आना चाहिए क्योंकि मज़हबें इस्लाम हमें यह नहीं सिखाता की हम किसी दुसरे मज़हब को बुरा भला करें या उन पर पत्थर बज़ी करें या अपशब्द कहें। शफाअत हुसैन ने कहा अगर देश में यही हालात रहे और मुस्लिम बुध्दिजीवी और उलेमा आगे नहीं आए तो आने वाले समय में इस देश में मुस्लिम समाज को काफी दिक्कतों का सामना पड़ेगा जिसके ज़िम्मेदार जुबान पर ताला लगाने वाले होंगे इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जावेद अन्सारी जिला कार्यकारिणी सदस्य असलम खान शमशाद अजाज करीम मो० सलीम अन्सारी राष्ट्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मौजूद थे।