माँ कर्मा हॉस्पिटल में छापेमार कार्यवाही बिना लाइसेंस के चलरहा है हॉस्पिटल प्रबंधन सहित डॉक्टर फरार

मुंगेली----जिले में इन दिनों अस्पताल,पैथोलेब,डायग्नोस्टिक सेंटरों की गोरख धंधा जोरो पर है ।अस्पताल प्रबंधन नर्सिंग होम एक्ट को बिना फॉलो किये धड़ल्ले से अस्पताल संचालित कर रहे है ।किराये की सर्जन डॉक्टर,और एनेस्थीसिया से बीमार व्यक्तियों का ऑपरेशन कराकर अस्पताल प्रबंधन मरीजो के परिजनों से अनाप सनाप मोटी रकम वसूल कर रहें हैं।जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही कर सील तो कर दिया जाता और बाद में रफादफा कर फिर से अस्पताल संचालित करने के लिए छोड़ दिया जाता है ।वही आज माँ कर्मा अस्पताल में कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व व पुलिस की टीम के द्वारा दबिश देकर छापामार कर बड़ी कार्यवाही की गई है अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी । जहां बिना डॉक्टरों के दो पोस्ट आपरेट ऑपरेशन के मरीजो का ईलाज चल रहा है ।जैसे ही अस्पताल में जांच अधिकारियों की टीम पंहुची तो अस्पताल प्रंबधन और वहां के डॉक्टर बिना नर्सिंग किये नर्स और कम्पाउंडर के भरोसे छोड़कर फरार हो गए ।वही मरीज के परिजनों ने बताया कि गांव के झोलाछाप डॉक्टर ने इस अस्पताल में अच्छे से ईलाज होने की बात कहकर भर्ती कराकर चला गया है यहां के डॉक्टर ने बताया कि 10 हजार तक में मरीज का ईलाज हो जाएगा लेकिन आज चार रोज हो गया है और साठ हजार रुपये दे चुके है लेकिन ईलाज अभी तक नही हुआ है ।और अभी दवाई की रुपये जमा नही किये है ।की दवाई का कितना बिल बनेगा।वही नर्सिंगहोम एक्ट अधिकारी डॉ एमडी तेंदवें ने बताया कि अस्पताल का दो तीन बार निरीक्षण किया गया था और जो कमियां पाई गई थी उसे पूरा कर लेने के बाद लाइसेंस देने की बात कही गई थी लेकिन दो तीन बार के नोटिस के बाद भी नर्सिंगहोम एक्ट की प्रकिया को पूरा नही किया है ।जिसमें छापामार कार्यवाही की गई है।अस्पताल में दो ऑपरेशन के मरीज है जिसमें एक मरीज का हाइड्रोसिल का ऑपरेशन हुआ है और दूसरे मरीज का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी हुआ है जिसका ईलाज बिना ड्यूटी डॉक्टरों का ईलाज चल रहा है ।लेकिन डॉक्टर ने दोनों ऑपरेशन के मरीजो को कॉम्पिटेटिव नही है बताया ।पर दोनों मरीजो का ऑपरेशन तो हुआ है ।फिलहाल दोनों मरीजों की जिला अस्पताल में भर्ती करने की प्रकिया चल रही है ।और अस्पताल को सील करने की बात कही गई है । बहरहाल अब देखना यह होगा कि जिले में जितने भी अस्पताल बिना नर्सिंगहोम एक्ट को पालन किये और बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे अस्पतालों को सीलकर प्रबंधकों के ऊपर कब तक दण्डनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।