मांगे पूरी न होने तक सभासद करेंगे बोर्ड की होने वाली बैठकों का बहिष्कार,अधिशासी अधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

मेरापुर।बुधवार को संकिसा डॉक बंगले में नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के दस सभासदों ने सामूहिक रूप से नगरपंचायत संकिसा बसंतपुर की प्रभारी अधिशासी अधिकारी डा.कल्पना बाजपेई को एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सभासदों ने कहा है कि हमारी सात सूत्रीय मांगे पूरी ना होने तक हम लोग बोर्ड की आगामी बैठकों का बहिष्कार करेंगे।सभासद ने मांग की है कि नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में वर्ष 2022 व 2023 की शेष राशि व वर्ष 2023-2024 में आई धनराशि का 9 अगस्त तक का आय व्यय का पूरा स्पष्ट ब्यौरा उपलब्ध कराया जाए। नगर पंचायत में कुल कर्मचारियों की संख्या व उनके तैनाती स्थान व कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराया जाए।नगर पंचायत में छोटे-बड़े वाहनों का ब्यौरा उपलब्ध कराया जाए नगर पंचायत के बने अस्थाई कार्यालय के कुल आय व खर्चों का पूर्ण विवरण व आज तक कार्यालय में आने वाले प्रतिदिन के हिसाब से होने वाले दैनिक खर्चों का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए वर्ष 2023 में नवगठित बोर्ड के अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण के उपरांत 9 अगस्त तक नगर पंचायत के किस वार्ड में कुल कितने नल रिवोर कराए गए उनके स्थान व अलग-अलग नलों का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए।हम सभासदों को स्पष्ट उत्तर दिया जाए कि आज तक सभी खर्च बिना किसी समिति के गठन के बिना क्यों किया जा रहा है एवं समिति का गठन क्यों नहीं किया जा रहा है हम सब सभासदों को बोर्ड की कुल संख्या के अनुपात में बहुमत में हम सभी सभासद मांग करते हैं कि जब तक बोर्ड में समिति का गठन ना हो तब तक दैनिक आवश्यक खर्चों को छोड़कर शेष सभी निर्माण आदि कार्य रोक दिए जाएं।हम सभी सभासद जवाब न मिलने तक बोर्ड की आगामी बैठकों का बहिष्कार करेंगे।नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर वार्ड 15 विषारी देवी नगर की सभासद एवं भाजपा से जिला योजना की सदस्य सीमा दीक्षित पत्नी (जिला भाजपा अध्यक्ष)अतुल दीक्षित व मोहिनी देवी,सुमन राजपूत,सीमा,महिपाल,अजीत कुमार,अखिलेश कुमार,नीलू यादव,अनुज कुमार आदि दस सभासदों ने नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर की प्रभारी अधिशासी अधिकारी डॉ कल्पना बाजपेई को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।वहीं उपरोक्त सभासदों ने एक अलग से अधिशासी अधिकारी को पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि सफाई कर्मी कामचोर हैं कार्य नहीं करते हैं उनका समय से वेतन प्रतिमाह दे दिया जाता है।सभासदों की संसुति के बगैर सफाई कर्मियों को वेतन ना दिया जाए।नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर की नगर अध्यक्ष अनुपम राजपूत हैं।डॉ कल्पना बाजपेई ने बताया की ज्ञापन मिला है नगर अध्यक्ष से बात कर निराकरण किया जाएगा।