सहसवान के सभी प्रधानो ने खण्ड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा के खिलाफ आज मालवीय आवास गृह बदायूँ में धरने पर बैठे 

सहसवान के सभी प्रधानो ने खण्ड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा के खिलाफ आज मालवीय आवास गृह बदायूँ में धरने पर बैठे

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में खण्ड विकास अधिकारी सहसवान / दहगवाँ ज्योति शर्मा के विरूद्ध भ्रष्टाचार व उत्पीडन सम्बन्धित ज्ञापन देने के बावजूद कार्यवाही न होने से प्रधानों में रोष व्याप्त किया और मालवीय आवास पर धरना प्रदर्शन किया

,

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को खण्ड विकास अधिकारी सहसवान / दहगवाँ ज्योति शर्मा के विरूद्ध भ्रष्टाचार व उत्पीडन से सम्बन्धित ज्ञापन दिया था जिसके बाद जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा एक जाँच कमेटी20/07/2023को बिठाई गई जिसमे पीडी० डी०आर०डी०ए० व जिला विकास अधिकारी को नामित किया गया था जिसके बाद जाँच कमेटी द्वारा ब्लाक परिसर सहसवान पहुँचकर उक्त दोनों अधिकारियों ने प्रधानों से बार्तालाप कर व लिखित ब्यान लेकर अश्वासन दिया था । की निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही की जायेगी। लेकिन इतना अधिक समय होने के बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई। बही बताया कि प्रधानों के द्वारा शिकायत करने के बाद खण्ड विकास अधिकारी का उत्पीड़न और बड गया है। वह प्रधानों से अपशब्द का प्रयोग करती है और कहती है मै वीडियों के साथ साथ डी०एस०पी० भी हूँ तुम्हारे जैसे लोग मेरा कुछ नही कर सकते है। अब वीडियो की दबंगई इस चरम पर पहुँच गई है, कि ब्लाक सभागार के मीटिंग हाल में ताला लगा दिया जाता है और स्पष्ट मना कर दिया है कि मीटिंग हाल का ताला नही खुलेगा जिसको जो करना है वह करे मेरा कोई कुछ नही विगाड़ पायेगा। जिसके बाद प्रधानों में काफी रोष है। इसी रोष को व्यक्त करते हुए विकास खण्ड सहसवान के सभी प्रधानगण खण्ड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा के खिलाफ आज मालवीय आवास गृह बदायूँ धरने पर बैठे हैं।