चंदौली-न्यायालय की लड़ाई को लेकर चल रहे आंदोलन में व्यापारी व अधिवक्ताओं ने दिखाई ताकत, चंदौली को कराया बंद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चन्दौली -जिला न्यायालय व जिला मुख्यालय के लिए चल रहे आंदोलन को जनसमर्थन मिल रहा है। चंदौली शहर की अस्मिता को बचाने के लिए ग्रामीण सड़क पर उतरे और पैदल कदमताल कर एकजुटता दिखाई।

वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता जन्मेजय सिंह ने कहा कि वह किसी के विरोध में नहीं, बल्कि अपने विकास के समर्थन में सड़क पर हैं। हमें चंदौली का सर्वांगीण विकास चाहिए, जिससे 26 वर्षों तक हम सभी वंचित रहे । जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों को समझे और विकास में सहायक बने । यदि अवरोध पैदा किया तो अब उन्हें जनता करारा जवाब देगी। अभी हम सभी अपनी मांगों पर अडिग हैं। जनप्रतिनिधि अपने रवैये को नहीं बदले तो उनके विरोध में अडिग हो जाएंगे।

इस क्रम में गुरुवार की सुबह मुख्यालय से सटे मद्रूपुर, पुरवां, जगदीशसराय, धूरीकोट व कटसिला आदि गांव के सैकड़ों किसान व ग्रामीण अपने घर- गली, मोहल्ले से निकले और सड़क पर पहुंचे तो एक बड़ा हुजूम तैयार हो चुका था। सभी पैदल ही अपने- अपने गांवों से कदमताल करते हुए जिला मुख्यालय को कूच कर गए। इस दौरान नारेबाजी करते हुए ग्रामीण सीधे सदर ब्लाक होते हुए चंदौली कचहरी पहुंचे। वहां राष्ट्रगान के बाद अधिवक्ताओं के साथ नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान चंदौली बंद के आह्वान को पहले ही अपना समर्थन दे चुका व्यापारी वर्ग भी इस मुहिम में शामिल हो गया। जैसे-जैसे जुलूस नगर का भ्रमण कर आगे बढ़ता गया। जुलूस का दायरा और आकार वृहद स्वरूप लेकर पुनः चंदौली कचहरी पहुंचा।


इस दौरान अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने व्यापारी व अधिवक्ता एकता को कायम रखने वाले व्यापारियों का आभार जताया। साथ ही गांव के प्रधानों व चंदौली नगर के वार्ड सभासदों के आपेक्षित सहयोग की भी सराहना की। कहा कि आज चंदौली के जन- न से बता दिया कि हमें चंदौली का विकास चाहिए। इस मुद्दे पर किसी भी तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात जल्द से जल्द चंदौली के राजनेताओं को समझनी चाहिए। उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए चंदौली के विकास में सहर करना होगा। मंच से विकास की बड़ी-बड़ी बातें ये कफ नहीं होने वाला है।

इस अवसर पर जयप्रकाश सिंह, राज बहादुर सिंह एडवोकेट, अनिल कुमार सिंह एडवोकेट, शहाबुद्दीन, महेंद्र चतुर्वेदी, अनिल कुमार सिंह, योगेश सिंह, नंद कुमार सिंह, नीतू पांडेय, सुनीता चौधरी, हिटलर सिंह, पंकज सिंह, राकेश रत्न तिवारी टोपी गुरु सहित तमाम अधिवक्ता व व्यापारी उपस्थित थे।

*अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर धमकाने का लगाया आरोप*
चंदौली जिला मुख्यालय पर न्यायालय के निर्माण को लेकर चल रहे आंदोलन में चंदौली बंदा वाहन करने को लेकर निकले अधिवक्ताओं ने चंदौली के पुलिस प्रशासन सहित एडिशनल एसपी बस्तियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने चंदौली बंद ना करें तथा कचहरी के अंदर ही रहने को लेकर धमकी दी। लेकिन अधिवक्ताओं ने अपने आंदोलन को जारी रखा और नगर भ्रमण कर व्यापारी नेताओं के सहयोग से व्यापारियों से निवेदन कर चंदौली को बंद कराया। जिसके कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा।