गुप्तारगंज कस्बे में गाजे बाजे के बीच निकली कावड़ यात्रा


बनारस काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवड़ियों का पहला जत्था, बोल बम के जयघोष से गुंजायमान रहा वातावरण*


*गुप्तारगंज/कूरेभार :-* सावन माह में शिव भक्ति चरम पर है। कावड़ियों का जत्था भी काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हो रहा है। कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज,बाबूगंज,कटका के चौराहे पर हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। शिवालयों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के साथ कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। कूरेभार विकास खंड क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार के चौराहे से गाजे-बाजे के साथ निकली कावड़ यात्रा के दौरान हर तरफ भक्ति का माहौल छाया रहा। इसी बीच शिव भक्तों का उत्साह पूरे चरम पर रहा। सड़कों पर झूमते शिव भक्त चौराहे पर भ्रमण करते हुए रवाना हुए।

*चल रे कांवड़िया शिव के धाम*

गाजे-बाजे के बीच डीजे की धुनों पर चल रे कांवरिया शिव के धाम, गीत की गूंज हर तरफ सुनाई देती रही। भक्ति गीतों के बीच बढ़या चौराहे से कावंरियों का जत्था काशी विश्वनाथ धाम से बोल बम के लिए धाम के लिए रवाना हुआ। मंदिर पर पहुंचकर सभी ने पूजा-अर्चना करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। इस बीच हर-हर महादेव की गूंज से माहौल गुंजायमान होता रहा। यहां से कावंरिये बनारस व बोलबम (बाबा धाम) के लिए रवाना हुए।

*तीन दिनों की है कांवड़ यात्रा*

चल कांवरिया शिव के धाम महाकाल परिवार संस्थान के बैनर तले ,गुप्तारगंज, बाबूगंज,कटका होते हुए सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुचा, कावड़ यात्रा तीन दिनों की है। काशी विश्वनाथ धाम मंदिर पर पूजा-अर्चना,के साथ साथ जलाभिषेक के बाद कांवरियों का जत्था बोलबम के लिए रवाना हुआ। सभी कांवरिये जलाभिषेक के बाद को वापस होंगे। आयोजक पंडित पवन कुमार शर्मा ने बताया कि तीन दिनों के बीच कांवरिये विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद सभी की वापसी होगी। कांवड़ यात्रा मे सुजीत कसौधन,अनिल अग्रहरि, कृष्णा कसौधन, नीरज अग्रहरि, धुरुब कसौधन, सचिन कसौधन, धीरज जायसवाल, कमलेश अग्रहरि , सुशील मोदनवाल , प्रियांशु मोदनवाल, लवकुश कसौधन, नयन रॉय, हॄदय रॉय, आसहित बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल रहे।