मोहर्रम को लेकर थाना कैंट में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

बरेली मोहर्रम के उपलक्ष में हुई थाना कैंट में पीस कमेटी की मीटिंग का सीधा उद्देश मुहर्रम में उठने वाले ताजियों में कोई और किसी तरह की असुविधा ना होने पाए मीटिंग को लेकर सभी थाना क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों वा नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां के लोगों को बुलाया गया था इस अवसर पर पैगाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई क्षेत्र से आए जिम्मेदार और सम्मानित लोगों ने अपने अपने गांव की समस्याएं मीटिंग के दौरान रखीं कहीं गड्ढे भरे रास्तों का मामला सामने आया तो कहीं बिजली के तारों को लेकर समस्या दर्ज कराई गई ताजिओ के रास्तों में वाले दरख़्त की भी समस्याओं का मुद्दा भी उठा विशेष तौर पर जो सबसे बड़ी समस्या रही वो ताजियों के लिए रास्तों का खराब होना जो कि बड़े-बड़े गड्ढे वाली समस्या है मुख्य रूप से जिस पर मीटिंग में गंभीरता से बात हुई इन गांवों में रास्तों को लेकर समस्या बनी हुई है ग्राम उमरिया सैदपुर खजुरिया ग्राम मोहनपुर का रास्ता बेहद गड्ढों वाला रास्ता चर्चा का विषय बना रहा मीटिंग में नबीनगर मोहनपुर उमरिया सैदपुर खजुरिया ठिरिया निजावत खां अभय पुर सदर बाजार के लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।