चंदौली-तस्करों पर कहर बनकर टूट रहे सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष सिंह, 2 लाख कीमत की शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

सैयदराजा-कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर पुलिस बूथ के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह चेकिंग अभियान के दौरान मारुति सुजुकी कार वाहन से पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रूपए बताई गई है। वहीं पुलिस ने वाहन समेत शराब को कब्जे में लेते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है।

आपको बताते चलें कि चंदौली जनपद में यूपी बिहार की सीमा पर पड़ने वाले सैयदराजा कोतवाली के वर्तमान कोतवाल संतोष सिंह इस समय शराब तस्करों और गांजा तस्करों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। और क्षेत्र में हो रहे अपराध को रोकने में पूरी तरह अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। उसी क्रम में गुरुवार को बिहार बॉर्डर पर स्थित नौबतपुर पुलिस बूथ के समीप नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान मारुति सुजुकी वाहन से बिहार ले जाए जा रहे 115 लीटर विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब बरामद किया। जिसकी दो लाख रुपए अनुमानित कीमत बताई गई है। जहां मौके से बिहार प्रांत के पटना जनपद के धनबाद थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी राहुल कुमार पाल, तथा बिहार प्रांत के पटना जनपद के थाना अधमल क्षेत्र के चंदा गांव निवासी सुजीत कुमार नामक दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक संतोष सिंह, उप निरीक्षक जमीलुद्दीन खान, कांस्टेबल अभिषेक राय, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, सहित तमाम पुलिसकर्मी रहे।