सावन शुरू हो चुका लेकिन रास्ते में अतिक्रमण बना मुसीबत, आए दिन लगता हैं जाम,बिलग्राम नगर पालिका ने नही किया कोई इंतजाम

सावन माह शुरू हो चुका है, लेकिन बिलग्राम कस्बे में स्थित बाबा मंशा नाथ मंदिर तक सड़क के किनारा अतिक्रमण से पटा पड़ा है। बिलग्राम कस्बे में सुप्रसिद्ध बाबा मंशा नाथ के दर्शन करने के लिए हजारों शिव भक्तों को पहले अतिक्रमण व जाम से जूझना पड़ेगा। बिलग्राम कस्बे में पार्किंग न होने के कारण स़ड़क पर ही वाहन खड़े होने के कारण जाम भी लगा रहता है। पूर्व में शासन के निर्देशानुसार बिलग्राम नगर पालिका द्वारा पूरे कस्बे में अतिक्रमण अभियान चलाकर के अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया था और स्थाई अतिक्रमण के लिए कार्यवाही भी की गई थी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थाई पक्के अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध न्यायालय में वाद विचाराधीन है इसी की आड़ में अस्थाई अतिक्रमणकारियों ने नगर पालिका के नाले पर तख्त और उसके आगे बैठने के बेंच और तख्त डाल करके नगर पालिका की जमीन को कब्जा कर लिया है जिससे बिलग्राम कस्बे में आने वाले शिव भक्त कांवड़ियों को जाम से जूझना पड सकता है और कस्बे में इसीलिए आए दिन जाम भी लगता हैं जिससे पालिका के जिम्मेदार अभी तक अंजान बने हुए हैं।कस्बे के बाबा मंशा नाथ मंदिर में सावन माह में रोजाना लगभग आठ नौ सौ से ज्यादा भक्त पहुंचते हैं। सावन के सोमवार को संख्या और ज्यादा बढ़ जाती है। अभी तक बिलग्राम नगर पालिका ने मंदिर जाने वाले रास्ते को अभी तक दुरुस्त नहीं कराया है। वही मंदिर के गेट तक लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसके चलते रास्ता संकरा हो गया है।वहीं कस्बे के मंदिर तक आने वाले रास्तों पर बेसहारा जानवरों का डेरा लगा रहता है। इसके कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को निकलने में दिक्कत हो सकती है।सूत्रों ने बताया कि मन्दिर के रास्ते से अतिक्रमण हटे और वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था हो, नहीं तो सावन में शिव भक्त कावरियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।सूत्र बताते है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शिवभक्त कांवड़ियों के गुजरने वाले रास्तों एवम मन्दिर के आसपास के रास्ते को लेकर के दिशा निर्देश दिए हैं लेकिन बिलग्राम कस्बे की ट्रिपल इंजन सरकार ने अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया है।