जनपद पीलीभीत के परेवा वैश्य में नशीली दवाई का ओवर रेट लगाया तो अल सकलानी मेडिकल के मेडिकल स्वामी से हुआ विवाद,सूचना पर पहुंची पुलिस,मेडिकल स्वामी को हिरासत में लिया,कुछ ही देर में हो गया समझौत

परेवा वैश्य में नशीली दवाई का ओवर रेट लगाया तो अल सकलानी मेडिकल के मेडिकल स्वामी से हुआ विवाद,सूचना पर पहुंची पुलिस,मेडिकल स्वामी को हिरासत में लिया,कुछ ही देर में हो गया समझौता,जहानाबाद sho ने दी जानकारी।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार
यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम परेवा वैश्य तथा सिरसी,डांग और जहानाबाद में खुले मेडिकलों में प्रतिबंध की गई नशीली दवाइयां जमकर बिक रही है।वही मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है ग्राम परेवा वैश्य में अल सकलानी मेडिकल स्टोर पर एक व्यक्ति के द्वारा नशीली दवा मांगने पर उसको अल सकलानी के मेडिकल स्वामी नईम खान के द्वारा ओवर रेट नकली दवा का मूल्य लगाया गया जिस पर क्रेता और विक्रेता का जमकर विवाद हुआ।वहीं सूचना पर मामला थाना जहानाबाद पुलिस के पास पहुंच गया।मीडिया को जानकारी देते हुए जहानाबाद कोतवाल प्रवीण कुमार के द्वारा बताया गया है किसी व्यक्ति से मेडिकल स्वामी का विवाद हो गया था,जिसका कुछ समय के बाद समझौता हो गया है।इस दौरान क्षेत्र के नशीली दवाइयां बेचने वाले अधिकतर मेडिकल स्टोर स्वामी अपना दुकान का शटर बंद कर भाग गए।यहां को बता दें सूत्रों द्वारा बनाया गया है क्षेत्र में मेडिकल स्वामियों के द्वारा बेची जा रही हैं 120 रुपए से लेकर 150 रुपए तक कोरेक्स एवं अन्य नशीली दवाइयां बेची जा रही है और नशा करने वाले नशा करने के लिए नशीली दवाइयां का उपयोग जमकर कर रहे हैं।वही सब कुछ जानकार भी जनपद पीलीभीत की डीआई नेहा वैश्य की लापरवाही उजागर हो रही है।बताया जा रहा है जिले की डीआई सब कुछ जानकर भी अनजान बनी हुई है।फिलहाल क्षेत्र में जमकर नसीब दवाइयां मेडिकल स्टोर पर बिक रही है और इन पर किसी तरह की कोई भी कार्रवाई जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा नहीं की जा रही है।