डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री के महिलाएं पहुंचे मदद मांगने के लिए मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के पास* 

डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री दंतेवाड़ा जिला के बारसूर नामक ग्राम में संचालित है जिसमे कार्यरत महिलाएं थे सरकार के द्वारा महिलाओ को ससक्त कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा डेनेक्स फैक्टरी मे रोजगार दिया गया था जिसमें अचानक बिना कारण के 90 स्थानीय महिलाओ को काम से हटा दिया गया! कार्य से हटाए गए महिलाये पहुची समाज सेवी मानव अधिकार परिषद् प्रदेश अध्यक्ष श्री जसवीर नेगी जी के पास और अपनी व्यथा बताने लगी इनकी बातें सुनकर के श्री जसवीर नेगी जी ने जिला प्रशासन से बात करने की बात कही! अगर प्रशासन नही समस्या का समाधान नहीं करने पर श्री जसवीर नेगी ने उनके अधिकार हक के लिए आंदोलन करने की बात कही विदित हो कि कार्य से हटाए गए महिलाएं विगत 2 वर्षों से उक्त फैक्ट्री में काम कर रहे थे! श्री जसवीर नेगी ने बताया कि प्रत्यक्ष रूप से कल फैक्ट्री के प्रभारी अधिकारियों से बात किया जाएगा! उक्त महिलाओं को काम पर नहीं रखने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!