विद्युत विभाग के जेई द्वरा ग्रामीणों का किया जा रहा शोषण

बहराइच बाबागंज एक तरफ विद्युत विभाग द्वारा गरीबों को लाभान्वित कराने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ विभाग के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सीधे साढ़े उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। जिसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है। रुपईडीहा सहाबा फीडर अन्तरगत् दिनांक 18 मई 2023 को ग्राम पंचायत जमुनहा बाबागंज में विद्युत मीटर जेई अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने टीम के साथ पहुँचकर उपभोक्ता की अनुपस्थिति में उसके रिहायशी मकान पर पहुंचे और बाहर बरामदे में लगे मीटर को बाहर न होने की वजह से उसे अवैध बताते हुए मौजूद परिवारीजनों के साथ अभर्तता की गयी। तथा परिजनों धमकाते हुये कहा कि इस तरह मीटर लगना अवैध है इसे बाहर क्यों नही टांगा गया। और उनके व साथ आये कर्मचारियों द्वारा पहले लगे पूर्ण संचालित मीटर को परीक्षण करने के नाम पर खोला गया। मीटर की सभी सीलें सुरक्षित पायी गयीं तथा मीटर में भी कोई कमी नही पायी गयी। बाउजूद मीटर की सील तोड़ दिया और यहीं नही उक्त मीटर को परीक्षण के नाम पर जरीये हथौडी मीटर की पूरी बॉडी को नष्ट कर एक-एक पुर्जे को अलग थलग कर दिया। मीटर को नष्ट व तोड़ने के सम्बंध में कोई कारण परिजनों को नही बताया गया। तथा एक नया मीटर लगा कर रशीद पकड़ा दी, कि नये मीटर का पैसा अगले बिल में आ जायेगा। पीड़ित उपभक्ता मो. आमीन जब घर पहुँचा और उसे जानकारी होने जेई से जरीये फोन बात की गयी तो फोन पर नाम बताते ही उनके द्वारा कोई उत्तर न देकर फोन काट दिया गया। जबकि उसके ऊपर विद्युत का कोई भार बकाया नही है। अब सवाल यह उठता है कि जब पहले से कनेक्शन में लगे मीटर में कोई कमी नही थी, और मीटर को बरामदे से बाहर ही टांगना था तो उसे नष्ट व तोड़ा क्यों गया। यदि विभाग कर्मचारियों द्वारा तोड़ा गया तो नये मीटर का उपभक्ता क्यों भार भरे। तथा एक सवाल यह भी की पूर्व लगे मीटर को लगाने वाला कोई विद्युत कर्मचारी ही रहा होगा।