बहराइच ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती में नियमानुसार मिले पिछड़ों को आरक्षण ओबीसी के साथ धोखा करके हो रहा आरक्षण घोटाला,

बहराइच। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कि ओर ग्राम पंचायत अधिकारी के भर्ती 2023 की विज्ञप्ति को संशोधन करके 27 फीसदी आरक्षण देने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य व भीम आर्मी जिला संयोजक सुरेश पासवान के नेतृत्व में सौंप कर कार्यवाई की मांग की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी के भर्ती का विज्ञप्ति निकाली है जिसमे सामान्य 849, ईडब्लूएस 117,ओबीसी 139, एस सी 356 व एस टी को 07 सीटे आवंटन किया गया है जो कुल 1468 पद है। अगर संवैधानिक हिसाब से कुल पद 1468 के 27 फीसदी में 396 सीटें ओबीसी को मिलना चाहिए लेकिन केवल 139 आवंटित हुआ है इस प्रकार ओबीसी के साथ धोखा करके आरक्षण घोटाला हुआ है। जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक सुसंगठित ढंग से ओबीसी को संविधान द्वारा प्रदत्त 27 फीसदी भागीदारी यानी आरक्षण का गिरोह बनाकर लूट रही है. ऐसे में ओबीसी समाज की आने वाली नई पीढ़ी पूरी तरह अपंग हो जाएंगे।यह सीधे विरोध ना करके उनके अधिकारों पर डाका डाल रहे हैं। ऐसा कोई भी वैकेंसी नहीं है जिसमें 27 फीसदी का अनुपात दिया जा रहा हो । केंद्र व राज्य सरकार की इन विभाजन व दमनकारी नीतियों को मौर्य परिषद की ओर से आरपार संघर्ष का विरोध किया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अजय कुमार मौर्य, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मनीष मौर्य मधुर, मंडल प्रभारी लोकेश कुमार मौर्य, मंडल संयोजक सन्तोष राज गुरू, जिला सलाहकार जीवन लाल मौर्य, जिला संगठन मंत्री दिलीप कुमार मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष विशेश्वरगंज कृष्ण कुमार मौर्य, रामकुमार मौर्य, (पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी) रविंद्र मौर्य 'टिंकू' , बैजनाथ सेन राजू गौतम, रामू आर्य, राजेश, तहसील सदर अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, राम धीरज, रामचंद्र भास्कर, महसी ब्लॉक अध्यक्ष मनीष मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।