खरगूपुर व धानेपुर नगर पंचायत में भाजपा के सिर सजा जीत का ताज

इटियाथोक,गोंडा।नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का इस बार सारा दांव उलटा पड़ गया।शनिवार को आए मतगणना परिणामों ने इसकी पुष्टि की।घोषित परिणाम के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ममता रस्तोगी ने सपा प्रत्याशी नसरीन को 807 मतों के बड़े अंतर से हराया। ममता को 3015 व नसरीन को 2208 मत मिले।निकाय चुनाव में भाजपा पार्टी के दिग्गजों की निगाह खरगूपुर नगर पंचायत के परिणाम पर टिकी थी।

नवसृजित धानेपुर नगर पंचायत में लहराया भगवा

नवसृजित नगर पंचायत धानेपुर में भाजपा की उमा देवी 892 मतों से विजई रहीं। उन्हें 4035 और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय महिला उम्मीदवार आशमा को 3143 वोट प्राप्त हुए। यहां पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दिए।